चंदौली के मतदाता हुए प्रथम श्रेणी पास, चंदौली में 60.34 प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान प्रतिशत में चंदौली रहा वाराणसी सहित पूर्वांचल की सात सीटों से आगे
चंदौली। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में शनिवार को चंदौली लोकसभा सीट क्षेत्र में मतदान हुआ। जिसमें चंदौली के मतदाता प्रथम श्रेणी में पास हो गए। संसदीय क्षेत्र में कुल 60.34 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में चंदौली में कुल 61.71 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 1.37 प्रतिशत कम मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में सबसे अधिक 65.17 अजगरा में और सबसे कम मुगलसराय 56.11 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही 10 प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। चंदौली लोकसभा चुनाव 2024 में जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य सहित कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। सातवेंं चरण में शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। इस दौरान सभी बूथों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गर्मी और उमस के बावजूद सुबह से ही बूथों पर लोगों की लाइन लगने लगी। आलम यह रहा कि दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच मतदान प्रतिशत और अधिक बढ़ा। यानि लोगों ने तापमान और गर्मी को दरकिनार कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चंदौली में मुख्य मुद्दा विकास और रोजगार है। जिसमें बेहतरी की उम्मीद के साथ बूथों पर 90 साल से ज्यादा के, दिव्यांग और अन्य मतदाताओं की भीड़ जुटी। जिसके बदौलत चंदौली में कुल 60.34 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। भले यह 2019 के लोकसभा चुनाव के 61.71 प्रतिशत मतदान से 1.37 प्रतिशत कम हो लेकिन सातवें चरण के चुनाव में यूपी के 13 जिलों में महराजगंज को छोड़कर वाराणसी समेत सभी जिलों से मतदान प्रतिशत के मामले में चंदौली आगे रहा।