बच्चियों को संस्कारवान बनाने में मां की ममता व उनका मार्गदर्शन सहायक होता है – राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह

0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

तारकेश्वर सिंह

चंदौली। चहनियां स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में सेवड़ी ग्राम सभा की पूर्व प्रधान व व मां खंडवारी महिला महाविद्यालय की प्रबंधक स्व० भगवंती देवी की
तृतीय पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह,विशिष्ट अतिथि लोकनाथ महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने भगवंती देवी के मुर्ति व तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। महाविद्यालय व इंटर कालेज कि छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य को मां खंडवारी ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह व प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि एक घर की साधारण महिला स्व० भगवंती देवी की सोच ने बच्चियों के शिक्षा के लिए महिला महाविद्यालय का स्थापना करवा कर महिलाओं को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया। उनकी सोच व दिखाएं गये रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए। मां की ममता और मार्गदर्शन बहुत ही संस्कारवान होता है।इसको ध्यान में रखते हुए इन महान विभूतियों के आचरण का अनुसरण करना चाहिए। प्रथम शिक्षक व गुरु मां होती है । उनसे हमे बहुत कुछ सिखने का प्रेरणा मिलती है । प्रधानमंत्री ने 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। आज़ हमारी बेटीयां देश विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया रही है। बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं जरूरत है और उन्हें संवारने की शिक्षा को और मजबूती से काम करने के साथ ही दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे सकें। आज समय आधुनिकता कि तरफ है। सर्व प्रथम ज्योतिबाफुले ने डेढ़ सौ वर्ष पहले शिक्षा कि अलख जगाई सोचिए वह समय कैसा रहा होगा। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि लोकनाथ महाविद्यालय संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह, निदेशक अवनीश कुमार सिंह,राजेन्द्र पांडेय, आंनद सिंह, अमृत चौरसिया,डॉ.अजय सिंह,डॉ.नवनीत तिवारी,डॉ.हेमंत चौरसिया,डॉ. अवनीश गुप्ता ,डा०अरबिंद सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अमरजीत यादव, लवकुश पांडेय, उमेश यादव, सुजीत सिंह, अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता चैयरमेन डॉ.राजेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन नीलम तिवारी ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *