विद्वत परिषद की तीन राज्यइकाई का विस्तार
वाराणसी।श्रीकाशी विद्वत परिषद की तीन राज्यों की इकाई का विस्तार रविवार को किया गया। नगवां में परिषद के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी के आवास हुई बैठक में बिहार, दिल्ली एवं झारखंड में अध्यक्ष, महामंत्री तथा कार्यकारिणी के सदस्यों का मनोनयन किया गया। दिल्ली का अध्यक्ष प्रो. शिवशंकर मिश्र, महामंत्री डॉ. सुनील मिश्र, बिहार का अध्यक्ष प्रो. वैद्यनाथ मिश्र, महामंत्री डॉ. अम्बरीश मिश्र तथा झारखंड प्रांत का अध्यक्ष प्रो. चंद्रकांत शुक्ल और महामंत्री डॉ.धनंजय वासुदेव द्विवेदी को बनाया गया। परिषद वर्तमान में 11 राज्यों में सक्रिय है। बैठक में तय हुआ कि परिषद का वार्षिकोत्सव नवंबर में होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान करने वाले दो विद्वानों को 2.51 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। काशी विद्वत परिषद की वेबसाइट के निर्माण का भी फैसला किया गया। बैठक में प्रो. रामचंद्र पाण्डेय, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. हरप्रसाद दीक्षित, प्रो. रमाकांत पांडेय, प्रो. विवेक पाण्डेय, प्रो.सदाशिव द्विवेदी, प्रो. विनय कुमार पांडेय, डॉ. गणेशदत्त शास्त्री, पं. सतीशचंद्र मिश्रा, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारी, डॉ. सुखदेव त्रिपाठी, प्रो. रामनारायण द्विवेदी आदि ने विचार रखे।