ग्रापए मंडल अध्यक्ष विन्ध्येश्वरी सिंह की टीम द्वारा किये गये रामलीला मंचन को सेना प्रमुख जनरल एके सिंह द्वारा सराहा गया
विन्ध्येश्वरी सिंह के द्वारा नारद व राजा जनक के पात्रों का उत्कृष्ट मंचन पर दर्शकों की मिली वाहवाही
चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष श्री विन्ध्येश्वरी सिंह व उनकी रामलीला टीम द्वारा महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर स्थित मिलिट्री छावनी के चरक ऑडिटोरियम में धनुषयज्ञ प्रसंग का जबरदस्त मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना प्रमुख जनरल एके सिंह रहे। इस दौरान कई सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सेना प्रमुख ने गाजीपुर जनपद सिधौना की रामलीला टीम द्वारा प्रस्तुत किये गये लक्ष्मण परशुराम संवाद, रावण वाणासुर वाकयुद्ध और बंदीजन के अभिनय पर मंत्रमुग्ध होकर लीला देखते रहे। तीन घण्टे तक निर्धारित समयावधि बीतने के बाद भी और आधे घण्टे तक लीला का जोरदार मंचन चलता रहा। मंडल अध्यक्ष विन्ध्येश्वरी सिंह द्वारा किया गया नारद मुनि का जीवंत एवं कौतूहल पूर्ण अभिनय पर महिला दर्शकों सहित सभी उच्चाधिकारियों ने खूब आनंद उठाया। जनक के विषादपूर्ण अभिनय पर पूरा हॉल स्तब्ध रह गया। भारतीय सेना द्वारा इस लीला मंचन के तुरंत बाद सिधौना लीला टीम का स्तर बदल दिया गया। अभी तक अतिथि कलाकार रहे सभी लोग मंचन के बाद सेना प्रमुख के मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित कर दिए गए। जिससे सभी लीला कलाकारों के आवासीय व्यवस्था बदल दी गई। लीला टीम के स्कॉर्ट और सभी सुविधाएं बढ़ा दी गई। टीम के अतिथ्य का समय भी दो दिन और बढ़ा दिया गया। सभी लीला कलाकार खुद को पूरी तरह अभिनय में उतार दिया था। जिसका परिणाम मंचन के दौरान दर्शकों की तालियों से मिल रहा था। मंचन के बाद लीला कलाकारों से मिलने के लिए सैकडों स्त्री पुरुष दर्शक घन्टो खड़े रहे। जिन्हें लीला कलाकारों ने निराश नही किया।