जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का
बरेली
बरेली।हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। यह पंक्तियां बरेली की रहने वाली प्रिया पर सटीक बैठती हैं। प्रिया ने शारीरिक-मानसिक संघर्ष के बीच अपनी जिजिविषा से सभी को चकित कर दिया उसने हादसे मे अपने दोनों पैर और एक हाथ गवाने के बाद इंटर मीडियट की परीक्षा मे पहला स्थान प्राप्त किया है।.10 अक्टूबर 2023 को सीबीगंज की रहने प्रिया के द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदे ने उसे ट्रेन के सामने धक्का दे दिया था जिसमे उनके दोनों पैर और बायां हाथ कट गया। तीन महीने तक मौत से जंग लड़कर प्रिया जब घर लौटी तो उसकी परीक्षाएं सर पर थी शारीरिक विषमताओं के बीच प्रिया ने अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू और परिणाम आने पर उसने इंटर की परीक्षा 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जो प्रिया के लिए किसी जंग जीतने के बराबर था प्रिया स्नातक के बाद आई ए एस बनना चाहती है और अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है..