15000 स्क्वायर फीट में बनेगी धर्मशाला, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन
संजय प्रसाद सिंह
वाराणसी। नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए काशी में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने क्षत्रम की जमीन पर बनने वाली दस मंजिला धर्मशाला में 135 कमरे होंगे। इसका भूमिपूजन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर उन्होंने इस समुदाय के बारे में बताया कि यह काफी मेहनती समुदाय है जिसको व्यापार के क्षेत्र में दक्षता हासिल है इनके द्वारा बनाए जानेवाला धर्मशाला अपने उद्देश्य में सफल होगा। 15 हजार स्क्वायर फीट में बनने वाली इस धर्मशाला का नाम श्रीकाशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम होगा। आज भूमिपूजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि नाटकोट्टम क्षत्रम की 62 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। इसी पर वर्तमान में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। धर्मशाला को दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से निर्मित कराया जा रहा है। काशीवास की इच्छा रखने और काशी का भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं को इससे सुविधा मिलेगी।