म्यूनिसिपल बान्ड की तैयारी अन्तिम चरण में
वाराणसी। नगर निगम, वाराणसी म्यूनिसिपल बान्ड जारी करने की कार्यवाही अन्तिम चरण में है। म्यूनिसिपल बान्उ के सम्बन्ध में नगर गिम, वाराणसी द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गयी है। आज नगर निगम के मीटिंग सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी, जिसमें म्यूनिसिपल बान्ड के बारे में प्रगति की चर्चा की गयी। समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित बान्ड में सम्मिलित किये जाने वाले सूचनाओं को उपलब्ध कराया गया। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के निर्देश पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी श्री के0के0 पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में म्यूनिसिपल बान्ड जारी करने के सम्बन्ध में उपस्थित तकनीकी सलाहकारों एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट के द्वारा सभी सूचनाओं का परीक्षण किया गया। प्रथम चरण में रु0 पचास करोड़ के बान्ड जारी करने की कवायद की जा रही है। म्यूनिसिपल बान्ड के अन्तर्गत नगर में कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराये जायेगें, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। लहुराबीर स्थित पशु चिकित्सालय की भूमि पर आधुनिक कार्यालय व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराये जाने हेतु डी0पी0आर0 तैयार की जा रही है। साथ सिगरा स्थित डा0 सम्पूर्णानन्द स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाये जाने हेतु रु0 36 करोड़ की धनराशि दिये जाने का प्राविधान किया गया है। साथ ही साथ नगर निगम की बेहतर जन सुविधाओं हेतु कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा म्यूनिसिपल बान्ड आगामी तीन माह में जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मुख्य वित्त एवचं लेखाधिकारी श्री के0के0 पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त श्री अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री राकेश कुमार सोनकर, पी0आर0ओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।