धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति पुलिस से लगातार लगा रहा है गुहार , नहीं हो रही है सुनवाई।
चंदौली। जनपद के निवासी रमाकांत श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी का शिकार होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई, मगर पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया है। रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन 22 रोजगार योजना’ नाम की संस्था जो सरकारी विभागों (विशेषकर रेलवे व एयरपोर्ट) में नौकरियां देने का वादा करती है. द्वारा बेरोजगारों को ब्लैकमेल कर के बार-बार रूपयों की वसूली की जा रही है। यह संस्था सन् 2022 से संचालित है व इसकी आफिस लखनऊ में जनकपुरी में बतायी गयी थी व हेड आफिस दिल्ली में नौकरी देने के नाम पर विभिन्न मदों में बार-बार पैसे लिए जाते है यह कहते हुये कि यदि नौकरी नहीं हुई तो पैसे वापस कर दिये जायेगें। हांलाकि नौकरी नहीं दे सके व फिर पैसा वापस करने हेतु कई मदों में काफी पैसे ले लिए यह कहते हुये कि इतना पैसा भेज दीजिए आपके खाते में 3 मिनट, 5 मिनट, 15 मिनट में पैसे भेज दिये जायेगे, पर ऐसा हुआ नहीं और लगातार पैसे की डिमाण्ड जारी है। नौकरी देने के नाम पर लगभग 6 लाख रूपया ले लिया गया व फिर वापसी के नाम पर कई बार में लगभग सत्तर हजार रूपये ले लिये गये, धमकियां दे देकर अभी भी पैसे की डिमाण्ड जारी है, जिसका कोई अंत नहीं दिख रहा है। और इन लोगों के चलते प्रार्थी (भुक्त भोगी) सुसाइड करने की स्थिति में पड़ चुका है। कभी-कभी पैसा लेने के लिए अपना सिनियर बताकर कई महिलाओं से भी बात कराई गयी। और अपना नाम उदय सिंह बताया था यह कहते हुए कि आफिस में कभी आने की कोशिश मत करना, यहाँ केवल वी०आई०पी० लोग ही आ सकते है। सरकार का सारा काम आन लाइन ही होता है।
पीड़ित ने इन सब झंझटों से उबकर चंदौली के साइबर क्राइम थाना में पिछले साल सितंबर सन 2024 में ही अपनी शिकायत दर्ज कर दी थी इस शिकायत की एक साल पूर्ण होने के बावजूद अभी तक मामले में कोई प्रगति नहीं है। जिससे पीड़ित काफी मानसिक रूप से आहत है, उसकी मांग है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करते हुए उसको न्याय दिलाए जिससे कि वह अपनी जमा पूंजी को वापस पा सके।