नागा साधुओं का विश्वनाथ धाम पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया
Read Time:1 Minute, 17 Second

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा काशी विश्वनाथ धाम पहुँचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आज महाशिवरात्रि पर्व पर अखाड़ों, नागा साधुओं समेत उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा लाइन में लगे श्रद्धालुओं से वार्ता करते हुए सभी से व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहयोग की अपील की गयी। श्रद्धालुओं ने व्यवस्था को लेकर प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए हर हर महादेव का उद्घोष किया गया। गौरतलब है कि पूरा गोदौलिया क्षेत्र भारी संख्या में श्रद्धालुओं से भरा पड़ा है। अधिकारियों द्वारा नागा साधुओं का विश्वनाथ धाम पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गयी।