*अबकी 27 को निकलेगी शिव बारात*
Read Time:1 Minute, 8 Second

वाराणसी। महा कुंभ के पलट प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर शिव बारात महाशिवरात्रि के 1 दिन बाद 27 फरवरी को निकली जाएगी यह जानकारी शिव बारात के संरक्षक मंडल के सदस्यों ने दी इस बार बारात का मुख्य आकर्षण महाकुंभ पर केंद्रित झांकी होगी लाइट एंड साउंड सिस्टम पर मसाने की होली की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी पदाधिकारीयों ने बताया बारात दारानगर महामृत्युंजय मंदिर शाम 6:00 बजे आरंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए चितरंजन पार्क राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचेगी बारात के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया शिव बारात का 43 वर्षों का इतिहास रहा है कभी किसी से कोई चंदा नहीं लिया जाता है।