विश्वनाथ कॉरिडोर में शिव धुन,6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।महाशिवरात्रि से पहले ही पांच लाख वर्ग मीटर में फैला विश्वनाथ कॉरिडोर शिव धुन में रम गया है। पूरा कॉरिडोर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है। सोमवार से प्रोटोकॉल दर्शन बंद है, इसलिए काशी के स्थानीय लोगों को बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराया गया। वहीं 6 देशों के 50 विदेशी श्रद्धालुओं ने भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। महाकुंभ स्नान के बाद आयरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन के श्रद्धालु सोमवार को धाम में पहुंचे। पूरे कॉरिडोर का भ्रमण करते हुए विदेशियों ने प्रधान महादेव विग्रहों के सामने शीश नवाया।
मंदिर न्यास की ओर से सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही कॉरिडोर में उपलब्ध सुविधाओं और दर्शन पूजन की व्यवस्था की जानकारी दी। विदेशी श्रद्धालुओं ने रोजाना 6-8 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की बात पर हैरानी जताई। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के इंतजामों को लेकर जिज्ञासा प्रकट की। कहा कि श्रद्धालु यहां लाइन लगाकर महादेव का जाप करते हुए आराम से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन कर रहे हैं। यह बेमिसाल है।
काशीवासियों के जयकारों से गूंजा धाम
सोमवार को प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था बंद होने से पहले काशीवासियों ने हर्षोल्लास के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किया। उनके जोरदार जयकारे से मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। मंदिर न्यास की ओर से काशीवासियों से महाशिवरात्रि के लिए बनाई गई व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। महाकुंभ के पलट प्रवाह और दशनामी नागा अखाड़ों के नागा संन्यासियों के महाशिवरात्रि पर दर्शन पूजन को देखते हुए काशीवासियों ने व्यवस्था में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कहा कि श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर न्यास की व्यवस्था में हमेशा से सहयोग करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।साभार