सीपी ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी। यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए यातायात माह का आज से आगाज हो गया। ट्रैफिक विभाग की ओर से सभागार में यातायात जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।सीपी ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद फैंटम पुलिसकर्मियों ने रैली निकाली।सीपी मोहित अग्रवाल ने यातायात के नियमों की जानकारी भी दी और उन्हें पालन की अपील की।गोष्ठी में पुलिस,प्रशासन के अलावा रोडवेज,व्यापारी,ऑटो यूनियन के नेता समेत अन्य विभाग के अधिकारी और आम नागरिकों ने शिरकत की।रैली के दौरान पुलिसकर्मी उत्साहित दिखे तो सीपी ने सभी को प्रेरित किया।
शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात माह का आगाज किया।ट्रैफिक लाइन सभागार में सीपी के साथ जेसीपी, एसीपी और डीसीपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद एडीसीपी ट्रैफिक ने सीपी का स्वागत किया।संयुक्त पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त ने यातायात माह को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देश मे प्रति घंटे 15 व्यक्तियों और वर्ष में 1.5 लाख की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है।हमारी छोटी सी लापरवाही जान का जोखिम हो जाती है,सुरक्षित सफर और नियमों का पालन हमें सुरक्षित करेगा।यातायात के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए।
वाहन चलाते समय किसी तरह की कोताही न बरतें और पूरी तरह नियमों के तहत वाहन चलाएं।इसके साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।पुलिस आयुक्त ने बताया कि यातायात माह के औपचारिकता नहीं बल्कि चार सप्ताह का एक मिशन है।
इसका पहला सप्ताह में जागरुकता अभियान है।दूसरे सप्ताह में ओवर स्पीड,बगैर हेलमेट,अल्कोहल पर चेकिंग कर लगाम कसेंगे।तीसरा ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई और चौथे सप्ताह में इमरजेंसी सेवाओं पर सतर्कता है।जिले भर में सख्त क्रियान्वयन का निर्देश दिया डीसीपी-एडीसीपी ट्रैफिक के अलावा तीनों जोन के डीसीपी और एडीसीपी समेत अन्य अफसरों को अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर जागरुकता की बात कही।
यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती करने का निर्देश दिया।जागरुकता रैली में फैंटम के सिपाहियों बाइकों को फूल और गुब्बारे से सजाया।यातायात पुलिस की जिप्सी को जागरुकता रथ बनाया गया।बीस बाइक रैली में सबसे आगे शामिल हुईं
,इसके पीछे ऑटों और ई-रिक्शा को रखा गया।इसमें चौदह यातायात निरीक्षक,चौवालीस उप निरीक्षक,सौ ट्रैफिक सिपाही,तीस महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हुईं। पहली बार महिला पुलिसकर्मी यातायात रैली में शामिल हुईं।इसमें परिषदीय विद्यालयों समेत विभिन्न स्कूल के बच्चे,प्राइवेट बस यूनियन एवं व्यापार मंडल रैली का हिस्सा बने।डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि आज रैली के शुभारंभ के बाद 2 से 9 नवंबर तक जागरुकता कार्यक्रम होंगे।
स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के नियम बताए जाएंगे।ट्रक ट्रैक्टर स्वामियों और चालकों को ड्राइविंग के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,इसके बारे में बताया जाएगा।वाहनों पर रिफ्लेक्टर आदि भी लगाए जाएंगे।हाईवे के आस-पास के लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।ताकि हादसों में होने वाली मौतों को कम किया जा सके।एसीपी अंजनी राय के अनुसार 10 से 18 नवंबर तक सड़क हादसे के कारकों को लेकर अभियान चलेगा।निर्धारित गति से तेज चलने,नशा कर वाहन चलाने,बिना हेलमेट बाइक चलाने,चार पहिया वाहनों में सीट-बेल्ट,वाहन चलाते समय फोन से बात न करने, हूटर,सायरन,प्रेसर हॉर्न,शीशे पर काली फिल्म समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों को लेकर जागरूक किया जाएगा साथ ही चेकिंग कर कार्यवाही भी की जाएगी।
एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 19 से 14 नवंबर तक हादसे के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर अभियान चलाया जाएगा।जहां अधिक हादसे हो रहे हैं,वहां संकेतक,गड्ढे भरने,कट बंद करने संबंधी काम कराए जाएंगे।25 नवंबर को आपातकालीन स्थितियों में देखभाल संबंधी जागरुकता अभियान चलेगा।प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आदि है।एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26 से 29 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिये जाएंगे।
30 नवंबर को यातायात माह के समापन के साथ ही पूरे माह के दौरान बेहतर काम करने वाले यातायात या फिर सिविल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त के एंजिलरसन,अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा,व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा,समाज सेवा सोसायटी से संजू श्रीवास्तव,सतीश चंद गुप्ता,आटो रिक्शा युनियन से ईश्वर सिंह,अजय चौबे शामिल हुए।विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर से पूजा सिंह,गरिमा सिंह,अंजलि श्रीवास्तव और लाल बहादुर शिक्षण संस्थान से कृष्ण कुमार भारती,ओम प्रकाश पाल के नेतृत्व मे स्कूल के बच्चो ने भी यातायात के बारे में बताया। लाल बहादुर शिक्षा संस्थान तीस छात्र-छात्राएं,विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर 76 छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए।