अखाड़े में पहलवानों ने की खूब जोर आजमाइश
0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
वाराणसी। काशी नगरी में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर प्रमुख अखाड़ों में दंगल प्रतियोगिता के आयोजन हुए। तुलसीघाट स्थित अखाड़े में पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। जीतने वाले को सम्मानित भी किया गया।इस आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। दंगल की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।
दंगल प्रतियोगिता के लिए वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में अखाड़े बनाए गए थे। शुक्रवार की सुबह पहलवानों के साथ दर्शकों का भी जुटान हुआ। एलान होते ही पहलवान अपनी-अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश करने लगे। नीदरलैंड के हर्बट ने कहा कि उन्हें देसी दंगल और कुश्ती काफी पसंद है। नागपंचमी के अवसर पर उन्होंने दंगल लड़ा।
अस्सी स्थित अखाड़ों में सिर गोवर्धन के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। सुबह से ही इन अखाड़ों पर पहलवानों ने कसरत शुरू कर दी थी।