शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन
0
0
Read Time:1 Minute, 14 Second
वाराणसी। परीषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटलाइजेशन के विरोध में वाराणसी में बीएसए कार्यालय पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप शिक्षकों ने काफी देर तक नाराजगी जताते हुए धरना दिया। शिक्षकों का कहना है कि कि शासन द्वारा थोपे जा रहे निर्णय का लगातार विरोध करते रहेंगे।
बता दें कि बीती आठ जुलाई से स्कूलों में डिजिटल हाजिरी की शुरुआत करने के आदेश हुए हैं। शिक्षक व छात्र उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों को 12 पंजिकाएं ऑनलाइन भरी जाएंगी। इसके लिए शिक्षकों को टेबलेट दिए जा चुके हैं, साथ ही सीयूजी सिम भी शिक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन, शिक्षक अचानक आए आदेश को लेकर विरोध में उतरे हुए हैं। वह लगातार डिजिटलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं।