प्रयागराज -वाराणसी मार्ग की एक लेन २० जुलाई से १९ अगस्त की सुबह तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित

0 0
Read Time:4 Minute, 4 Second

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा वाराणसी। कांवर यात्रा व काँवारियों की खातिर प्रयागराज -वाराणसी मार्ग की एक लेन २० जुलाई से १९ अगस्त की सुबह तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत सावन के प्रत्येक शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक वाराणसी जनपद की सीमा के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सावन के मद्देनजर प्रदेश और जनपद स्तरीय पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक अगले सप्ताह होनी है। इसमें कांवड़ियों के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही उनकी सुविधाओं का खाका खींचा जाएगा। पहले की परंपरा के अनुसार गोदौलिया से मैदागिन तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
सावन के महीने में प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक आमजन सिर्फ पैदल ही आ-जा सकेंगे। साथ ही, प्रत्येक रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
हाईवे से जाने वाले मालवाहकों के लिए व्यवस्था
प्रयागराज से जौनपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर होकर जाएंगे।
प्रयागराज से आजमगढ़ की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बावतपुर, मोहांव चौराहा से चोलापुर होते हुए जाएंगे।
प्रयागराज से गाजीपुर की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाक्तपुर, कटहलगंज, मुनारी से चौबेपुर होते हुए जाएंगे।
गाजीपुर से जौनपुर, लखनऊ और प्रयागराज की ओर जाने वाले मालवाहक मुनारी, कटहलगंज से मोहांव चौराहा से बाईं तरफ मुड़कर गोसाईपुर होते हुए बाबतपुर से जाएंगे।
वाहन खड़े करने के लिए स्थान
प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन लहुराबीर स्थित क्वींस इंटर कॉलेज, मंडुवाडीह स्थित औद्योगिक आस्थान, कैंसर अस्पताल के समीप स्टेडियम और सिगरा स्थित भारत माता मंदिर के पास खड़े होंगे।
आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में खड़ा कराया जाएगा।
चंदौली और बिहार की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पीलीकोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज और भदऊं चुंगी स्थित रेलवे के मैदान में खड़े कराए जाएंगे।
मच्छोदरी पार्क, मैदागिन स्थित टाउनहॉल, भारत माता मंदिर, बेनिया, मजदा सिनेमा हॉल की पार्किंग, सनातन धर्म इंटर कॉलेज की जगह का इस्तेमाल भी श्रद्धालुओं का वाहन खड़ा करने के लिए किया जाएगा।
साभार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *