ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित लोगों से प्रशासन के अधिकारियो की वार्ता हुई
किसानों ने कहा कि न्यायालय का जो आदेश होगा माना जाएगा
किसानो ने आश्वस्त किया कि विधि विरुद्ध कोई धरना आदि कार्यवाही नहीं की जायेगी वाराणसी। राजातालाब स्थित ट्रांसपोर्ट नगर हेतु 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में ग्राम बैरवन के पंचायत भवन पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई। जिसमें यह एसएलओ, एसडीएम राजातालाब, अन्य अधिकारी सहित ग्राम प्रधान बैरवन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से किसानों द्वारा यह मांग रखा गया कि योजना अंतर्गत 33.00 हे0अधिग्रहण के संबंध में मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण कार्यदायी संस्था द्वारा कब्जा न हो। वर्ष 2023 में धरना प्रदर्शन के समय जिन किसानों पर एफआईआर हुई है, उन पर से कार्यवाही खत्म हो।
बैठक शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में खत्म हुई। किसानों द्वारा आश्वस्त किया गया कि मा0 न्यायालय द्वारा जो आदेश निर्गत किए जाएंगे, उसे माना जाएगा और विधि विरुद्ध धरना नहीं देंगे तथा शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। ग्राम सभा बैरवन, करनाडीह, मिल्कीचक व सराय मोहन है। पूर्व में 45 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2012 में अधिग्रहित की गई है। वर्तमान में 33 हैकटेयर अधिग्रहण प्रकरण न्यायालय में विचार अधीन है।