प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सैनिकों को दिया सम्मान, लागु हुई वन रैंक वन पेंशन

0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की हुई सभा

वाराणसी, तुलसी उद्यान महमूरगंज स्थित वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र) के संयोजक गुरुजी धर्मराज तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक परिवार एवं पूर्व सैनिकों की सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ) उत्तरप्रदेश सरकार एवं डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी (पूर्व प्राथमिक राज्य शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तरप्रदेश सरकार , विशिष्ट अतिथि विद्यासागर राय (महानगर अध्यक्ष) रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है तब से देश में सैनिकों का सम्मान बहुत ही ज्यादा बढ़ा है कहा कि मोदी सरकार की ही देन है कि आज देश में वन रैंक वन पेंशन लागू हुआ है तथा सैनिकों के बारे में सोचने वाली अब तक की सबसे सफल सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए 140 करोड़ भारतवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार में सैनिकों को सम्मान दिया जा रहा है। कहा कि सरहद पर सैनिकों के लिए आधुनिक हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं। सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट दिए गये। आतंकवाद से निपटने की सैनिकों को खुली छुट दी गयी है।
विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सैनिकों को सम्मान दिया है।
सभा की संचालन गुलाब चंद्र त्रिपाठी (जिला संयोजक) सैनिक प्रकोष्ठ और धन्यवाद समापन श्री अविनाश सिंह (महानगर संयोजक)सैनिक प्रकोष्ठ ने किया ।
सभा में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अबकी बार 400 पार के समर्थन में सभा हुई जिसमें भारी संख्या में गुरुजी धर्मराज तिवारी जी के आव्हान पर पूर्व सैनिक भाइयों ने अपने परिवार और महिलाओं को लेकर उपस्थित हुए ।
सभा में सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति


बैठक में गुरुजी धर्मराज तिवारी जी, गुलाब चंद्र त्रिपाठी जी, अविनाश सिंह, कर्नल जेo पीo एनo सिंह जी , कर्नल विनय कुमार व्याला जी, सूबेदार मेजर राजबलि पाल जी, कैप्टन एनo के भगत जी, सूबेदार मेजर रमेश पांडेय जी, सूबेदार मेजर योगेश उपाध्याय जी, वायुसेना से श्री जमुना प्रसाद विश्वकर्मा जी, श्री संतोष राजभर जी ,श्री सूर्यमनी त्रिपाठी जी ,श्री दिनेश सिंह जी, श्री प्रदीप कुमार दास जी, श्री देवनाथ पाल जी, श्रीमती बीना देवी जी, सूबेदार मेजर श्याम लाल थापा जी समेत भारी संख्या में लगभग पांच सौ से ऊपर वरिष्ठ सैनिकों ने हिस्सा लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *