मंगलवार को रेड अलर्ट की वार्निंग जारी,बच्चों-बूढ़ों को बाहर न निकलने दें
वाराणसी। बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को पूरे पूर्वांचल में हीट वेव के लिए येलो अलर्ट तो मंगलवार को रेड अलर्ट की वार्निंग दी है . साथ ही बच्चों और बूढ़ों को बाहर न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है . इन सबके बीच रविवार को जिले का पारा जहां 44.4 डिग्री से . हो गया , वहीं बिजली विभाग से हो रही कटौती ने भी अपनी हदें पार दी . भीषण गर्मी के साथ लोगों को भीषण बिजली कटौती की भी मार झेलनी पड़ रही है . शहर से लेकर ग्रामीण एरिया तक में ताबड़तोड़ पावर कट लग रहा है . कहीं मेंटेनेंस तो कहीं फॉल्ट तो कहीं विकास कार्य के नाम पर पिछले एक सप्ताह से लगातार 2 से 8 घंटे की बिजली कटौती हो रही है . लेकिन , शनिवार और रविवार को जिस रफ्तार से कटौती की गई इससे पब्लिक हलकान हो गई है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं।