अपने कर्तव्य को जरूर निभाएं, मतदान देने जरूर जाएं
# संत स्वामी श्री प्रेम स्वरूप दास #
वाराणसी।आगामी 1 जुन को वाराणसी में होने वाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महन्त संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कालेज की प्रधानाचार्या डॉ० मुक्ता पांडे, उपाध्यक्ष अनिल केशरी, कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले के नेतृत्व में भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में कॉलेज के छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर सभी छात्राओ ने जागो मतदाता जागो मतदान के लिए जागो, पहले मतदान फिर जलपान, बेखौफ और निर्भीक होकर मतदान करें के नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कॉलेज की प्रधानाचार्य डा० मुक्ता पांडे, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें, मतदान करने का अधिकार 5 वर्ष में एक बार ही मिलता है। इसलिए मतदाता मतदान का अवश्य प्रयोग करें। मतदान सभी लोग का कर्तव्य व फर्ज है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है जिस प्रकार से मतदान का प्रतिशत गिर रहा है, उसको देखते हुए मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें, ताकि हमारा जिला शत-प्रतिशत मतदान में अव्वल रहे। बिना किसी प्रलोभन और दबाव के आप अपने मतों का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- मुकेश जायसवाल, डा० मुक्ता पांडे,
नंद कुमार टोपी वाले, गणेश सिह, श्यामदास गुजराती, बीडी टकसाली, ललित गुजराती, सहित कालेज की सैकड़ों छात्राए शामिल थी।