दशाश्वमेध घाट पर किया श्रमदान, ली शपथ
वाराणसी। नमामि गंगे के सदस्यों ने रविवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा तल की सफाई की । गंगा तलहटी से कपड़े, पॉलिथीन अन्य प्रदूषित कर रहे धार्मिक निर्माल्य को निकाला। गंगा पूजन के बाद सभी ने अविरल गंगा- निर्मल गंगा की शपथ दोहराई। गंगा स्नान के लिए जूटे तीर्थयात्रियों को गंगा की महत्ता नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताई और घाटों पर गंदगी न करने का अनुरोध किया। इस दौरान गंगा स्तोत्रम , गंगाष्टकम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ किया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा केवल एक नदी नही है । गंगा हमारे वेदों में हैं , गंगा इतिहास में, गंगा साहित्य में, गंगा हमारी फिल्मों में, गंगा क्रियाविधि में, भारतीय जनमानस के जीवन में सर्वत्र गंगा व्याप्त हैं । भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और निर्मल गंगा तथा पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देना होगा । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सृष्टि सूद, गोपाल सिंह, रमेश चौहान, अंजली राय, नीरज मिश्रा, अंजली राजपूत व नागरिक गण शामिल रहे ।