नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले महिला समेत दो जालसाज गिरफ्तार
0
0
Read Time:55 Second
वाराणसी।नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से विज्ञापन कर युवक और युवतियों से रूपये लेने वाले दो जालसालों को एसओजी टीम और शिवपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इन जालसाजों में एक युवक और एक युवती हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें भोजूबीर पंचक्रोशी मार्ग से पकड़ा गया।पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटाप, एडाप्टर, पांच मोबाइल फोन, पांच की पैड मोबाइल, दो बैंक के पासबुक, एक बैनर, करीब तीन हजार पम्फलेट, रजिस्टर, नेमप्लेट, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर आदि बरामद किये हैं।