जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी बंधुओ से लोकसभा निर्वाचन में सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेने की कि अपील
कहा स्वयं भी मतदान करें, साथ ही अपने कर्मचारियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें
वाराणसी। उद्यमी बंधुओ की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जाय-एस. राजलिंगम वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित बैठक कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक वातावरण को अनुकूल बनाने हेतु उद्यमी बंधुओ की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान उद्योग बंधु समिति के समक्ष एजेंडा के अनुसार समस्त बिंदुओं पर व्यापक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमी बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि जनपद में लोकसभा निर्वाचन में सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग लें। स्वयं भी मतदान करें साथ ही अपने कर्मचारियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करें। उद्यमी गण अपने एशोसीएशन में माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराएं।उद्यमी स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे तथा अधिक से अधिक लोगों को भी डाउनलोड कराएं। जिलाधिकारी में उद्यमियों से मॉडल बूथों को भी अडॉप्ट करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उपयुक्त उद्योग, जिला पंचायत, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।