वाराणसी में पहली बार कुश्ती के फेडरेशन कप का आयोजन 24 अप्रैल से
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताका आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटरग्राउंड में 24 से 26 अप्रैल तक होने जा रहा है इस कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती के क्षेत्र में नाम कमाने वाले द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार प्राप्तखिलाड़ियों के साथ साथ 25 राज्यों के 500 से ज्यादा पहलवान भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए
आयोजक राजीव सिंह रानू के अनुसार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू की प्रेरणा और मेहनत से काशी में ऐसा आयोजन हो रहा है जोकि कुश्ती को पुनः उसकी ऊंचाई पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है इसी क्रम में आयोजन में सबसे पहले 24 अप्रैल बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे औघड़ गुरुपद संभव राम जी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे।इसी दिन 24 अप्रैल को फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा होगी. दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी. अंतिम दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे. इन स्पर्धाओं में 25 राज्यों के 350 पुरुष तथा 150 महिला पहलवानों की सहभागिता होगी. इनके अलावा स्पर्धा में 100 कोच, रेफरी और फिजियोथेरेपिस्ट भी शामिल होंगे। इसी दौरान एथलीट आयोग के चुनाव कार्यक्रम को भी संपन्न कराया जाएगा।