वारदात में तीन लोगों का नाम सामने आया, छानबीन तेज
दुद्धी। पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। झुलसे युवक ने वारदात में तीन लोगों का नाम भी लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मप्र के बैढ़न थाना क्षेत्र निवासी युवक (35) पिछले कई वर्षों से दुद्धी के धनौरा गांव में रहता था। उसे गंभीर रूप से झुलसे हाल में दुद्धी सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। युवक का शरीर 80 फीसदी से अधिक जल गया है।
अस्पताल में पूछताछ में उसने बताया कि उसने कन्हैया, बब्बन और वीरेंद्र को पैसा दिया था। जब उसने बकाया पैसा की मांग की तो इनकार करने लगे। गुरुवार की सुबह आरोपियों ने उसे पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।